July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर15जून24*बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

भागलपुर15जून24*बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर15जून24*बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन नगर शाखा भागलपुर के अध्यक्ष श्री शिवकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज दिनांक 15 जून 2024 को स्थानीय होटल श्रेयस में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाशपति तोदी प्रादेशिक अध्यक्ष श्री जुगल किशोर अग्रवाल जी उपस्थित रहे।
मंच का संचालन नगर मारवाड़ी सम्मेलन के संरक्षक रामगोपाल पोद्दार ने किया एवं सभी अतिथियों को मंच आसीन कराया तत्व प्रांत अनंत राम धनिया शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना कर स्वागत गान का पाठ हुआ नगर सम्मेलन के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल जी के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवकुमार लोहिया को अंग वस्त्र बुके एवं मंजूषा पेंटिंग देकर उन्हें सम्मानित किया गया नगर सम्मेलन के महामंत्री अनिल खेतान द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति धोती को अंग वस्त्र बुके एवं मंजूषा पेंटिंग देकर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रादेशिक अध्यक्ष श्री जुगल किशोर अग्रवाल जी का सम्मान प्रभात केजरीवाल के द्वारा किया गया मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों का स्वागत श्री ओमप्रकाश कनोडिया सुमित कुमार जैन अनिल कड़ेल के द्वारा किया गया तत्व प्रांत मंचासीन व्यक्तियों में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोड़ी प्रादेशिक अध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल नगर अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल नगर महामंत्री अनिल खेतान मंच संचालक रामगोपाल पोद्दार संयोजक श्री सुमित कुमार जैन, ओमप्रकाश कानोडिया, अनिल कड़ेल आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
नगर मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री श्री अनिल खेतान के द्वारा सम्मेलन का प्रतिवेदन रखा गया जिसमें खासकर कोरोना महामारी के दौरान सम्मेलन द्वारा किए गए सेवा कार्य की जानकारी दी गई।
नगर सम्मेलन के संरक्षक रामगोपाल पोद्दार ने इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की राष्ट्रीय स्तर पर गणना करने का सुझाव दिया साथ ही यह भी सुझाव आया कि समाज में कुछ जो कुरीतियां आ गई है जिसमें प्री वेडिंग का विरोध सम्मेलन स्तर पर किया जाना चाहिए।
श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया जी का सुझाव आया कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए चीन के बने उत्पादों का एक्सपोर्ट बंद होना चाहिए।
तदोपरांत भागलपुर के श्री राजेश वर्मा जो खगड़िया से नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद बने हैं उनका अभिनंदन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रादेशिक अध्यक्ष के द्वारा किया गया। नगर मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल महामंत्री अनिल कुमार खेतन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल मंत्री ओमप्रकाश कनोडिया चेंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया संरक्षक रामगोपाल पोद्दार वार्ड पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी मनोज चूड़ीवाला सुमित कुमार जैन, विनय ,मनीष टिबरेवाल, अभिषेक जैन ,अनिल कड़ेल जॉनी संथाली अरुण लाठ द्वारा नवनिर्वाचित सांसद श्री राजेश वर्मा का अंग वस्त्र एवं भूखे देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राजेश वर्मा को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि हम आपके सहयोग से ही सांसद बन पाए हैं और भागलपुर के लिए मैं अपना दायित्व निभाते रहूंगा इस अवसर पर समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया द्वारा समाज गौरव और समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया-1. सत्यनारायण पोद्दार ,2. रमन कुमार शाह ,3. प्रभात केजरीवाल ,4. श्रवण बाजोरिया,5. प्रो० शिवकुमार जिलोका,6. श्री राम गोपाल पोद्दार ,7. श्री लक्ष्मी नारायण डोकानिया ,8. सुमित कुमार जैन,9. गिरधारी केजरीवाल ,10. शरद सलारपुरिया ,11. ओमप्रकाश कनोडिया,12. अनिल कड़ेल ,13. अनिल खेतान ,14. शिव कुमार अग्रवाल,15. अश्विनी जोशी मोंटी ,महिला समिति से -16. मीनू सलारपुरिया ,17. प्रभा कोठरीवाल ,18. अंबिका डालमिया ,19. सोनम खटोर को समाज गौरव एवं समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रादेशिक अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री ने सुझाव दिया कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपनी सभ्यता और संस्कृति को नहीं भूलना है साथ ही राजनीति में भी समाज को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
सभा के अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल द्वारा धन्यवाद के पश्चात सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.