भागलपुर15अप्रैल*मंदिर में धूमना से फैली आग, कई झुलसे, इलाज के लिए लाये गए मायागंज अस्पता
भागलपुर: बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के गोपालपुर लड़ाईया में विस्वा पूजा के दौरान लगी आग में घायल हुए करीब एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज में एडमिट कराया गया है।
घटना के बाबत बताया गया कि गोपालपुर गांव समीर गोरखनाथ मंदिर में विस्वा पूजा के अवसर पर भरथरी की पूजा-अर्चना की जा रही थी. पूजा के दौरान जलाये जा धूमना से तेज हवा के कारण चिंगारियां उड़ीं और पूजा कर रही महिलाओं साड़ियों आग लग गई. देखते-देखते मंदिर प्रांगण में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
महिलाओं के कपड़ों से आग बुझाने के क्रम में कई लोग उसकी चपटे में आकर झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सहयोग से घायलों को पहले रजौन अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन घायलों में कई की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें महिला और पुरुष के अलावे बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया