भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर14अगस्त24*शहीदों को नमन सह दीपोत्सव कार्यक्रम नागरिक विकास समिति द्वारा सम्पन्न l
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर 78 दीप प्रज्वलित किए गए , शहीदों और स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान पर चर्चा की गई l कार्यक्रम का आयोजन नागरिक विकास समिति द्वारा तिलकामांझी चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर किया गया l स्थल को सजाया गया एवं दीपोत्सव आयोजित किए गए l
इस अवसर पर अध्यक्ष रमन कर्ण ने कहा कि सामाजिक एवं राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन हम सबों का कर्तव्य है l हमारा देश विकसित भारत की ओर चल पड़ा है, इसमें हम अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानी एवं सैनिकों की योगदान के कारण आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र के रूप में हम उभरे हैं l इसका श्रेय हमारे संविधान को जाता हैl
इस अवसर पर संरक्षक अभयकांत झा, डॉo आर के सिन्हा, डॉo नीलिमा राजहंस, सचिव सतनारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव, केoएसo अर्चना, कृष्णा शाह, प्रोo एजाज अली रोज, फरहत जबी जुगनू ,राकेश रंजन केसरी, रत्ना गुप्ता ,नीरज जायसवाल, संतोष कुमार, रमेंद्र ज्योति शंकर, पलटन हेंब्रम, एस किसकु ,शंभू झुनझुनवाला, नरेश शाह ,अतो ,,मनोज सिंह ,पंकज सिंह, सरदार हरविंदर सिंह , मेहताब आलम, सर्वेंद्र सिन्हा ,प्रशांत राय, विनोद ढनढननिया,थाना अध्यक्ष तिलकामांझी शंभू पासवान सहित तिलकामांझी आदिवासी सुशांत वैसी के सदस्यगण एवं नागरिक विकास समिति के सदस्य मौजूद थे l
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*