भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13सितम्बर24* वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रुट
भागलपुर हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल हुआ सफल 15 तारीख को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी और वापस लौटने पर मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने पूरे रेलवे परिसर का किया निरीक्षण जो जो कमी उनको नजर में आई उन्होंने इंजीनियर को दिया आदेश और कर पार्किंग और स्टैंड के बारे में भी उन्होंने देखा तो कहा कि जितनी भी कर रोड पर लगी हुई है स्टैंड के बाहर सबको पार्किंग में ही लगाया जाए फिर उन्होंने फूड प्लाजा के बाहर एक्सीलरेटर का भी निरीक्षण किया जिसमें एक्सीलेटर खराब भी मिला और एक्सीलरेटर के रहते डीआरएम चढ़े पैदल सीढ़ी पर फिर उन्होंने निरीक्षण के बाद वंदे भारत का सफल ट्रायल करने के बाद भागलपुर लौटे और फिर किया प्रेस वार्ता

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।