भागलपुर13अगस्त23*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहलगांव में चलाया सदस्यता सह धर्म जागरूकता अभियान।
कहलगांव से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने युवाओं को जोड़ने के लिए कहलगांव नगर इकाई ने चलाया संगठन विस्तार अभियान कार्यक्रम, कहलगांव नगर इकाई के प्रचार प्रसार प्रमुख कन्हैया खंडेलवाल ने बताया कि कहलगांव नगर इकाई बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 15 से 35 वर्ष के युवाओं को संस्था से जुड़ने के लिए कहलगांव के सहनी टोला के शीतला मंदिर स्थित प्रांगण में सदस्यता अभियान चलाया जहां सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सदस्यता लिया इन युवाओं को देश सेवा राष्ट्र धर्म के कार्यों से जोड़ने का प्रयास है श्री खंडेलवाल ने कहा कि युवा विश्व हिंदू परिषद की वेबसाइट भी vhp.org पर बजरंग दल आइकन को क्लिक कर अपनी जानकारी भरकर के भी सदस्यता ले सकते हैं इसके बाद हमारे कार्यकर्ता संपर्क कर समय की उपलब्धता के आधार पर आपको राष्ट्र धर्म के कार्यों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। श्री खंडेलवाल ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर युवा बजरंग दल से जुड़ने के लिए सर्च कर रहे हैं ऐसे लाखों करोड़ हिंदू युवाओं को बजरंग दल से जोड़ने के लिए संगठन उनके घर बैठे ही सारी सुविधा देगा वही बजरंग दल के नगर मंत्री शिवम सिंह ने कहा कि आज विशेष समुदाय के द्वारा भारतवर्ष को विखंडित और खंडित करने के उद्देश्य से लव जिहाद लैंड जिहाद थुक जिहाद कर रहे हैं, विशेष समुदाय के द्वारा हिंदुओं के शोभा यात्रा त्यौहार पूजा-पाठ संबंधी कार्यक्रम पर पत्थरबाजी आगजनी और दंगा फसाद करना अब सामान्य बात हो गई है कट्टरपंथी हर प्रकार का षड्यंत्र रच कर हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसे रोकना हर राष्ट्रवादी व्यक्ति का अधिकार है देश के शांति सुरक्षा भंग नहीं होनी चाहिए ऐसा प्रयास हम सभी युवाओं को बढ़ चढ़कर करना है। वही प्रचार प्रसार प्रमुख कन्हैया खंडेलवाल ने बताया कि देश विरोधी तत्वों के कारण ही हमारा देश पिछले कई वर्षों से विखंडित किया गया है और अब तक पिछले कई वर्षों में भारत को खंड-खंड विखंडित किया जा चुका है अंतिम विखंडन 1947 में भारत-पाकिस्तान के रूप में किया गया जो कि हम भारतवासियों के लिए अति दुखदाई है 1857 से लेकर 1947 के मध्य भारत माता के सात टुकड़े कर दिया गया जिसमें वर्मा श्रीलंका अफगानिस्तान पाकिस्तान बांग्लादेश भूटान नेपाल म्यानमार आदि प्रमुख है
अगर हम सभी राष्ट्रवादी तत्व असामाजिक व देशद्रोही तत्वों के खिलाफ खड़े होना होंगा तो वही बजरंग दल के आनंद कुमार दुबे ने बताया की देश को अस्थिर करने और हिंदुओं को बराबर टारगेट करते हुए विद्रोही तत्व कई प्रकार से साजिश कर रहे हैं जिसमें हाल में भागलपुर परबत्ती काली स्थान पर हुई पत्थर बाजी हरियाणा के नुह मेवात में हुई दंगा भारत को अस्थिर करने की साजिश है हमें इन कट्टरपंथियों की साजिश को रोकना अति आवश्यक है हर हिंदुओं को एकजुट और सम्मिलित रूप से आगे आना होगा। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कुंदन कुमार सुनील कुमार दीपक कुमार सिंह सहित वार्ड 8 के आयुक्त अजय कुमार साहनी गुड्डू साहनी अजय सहनी सूरज सिंह सावन कुमार संतोष कुमार सहनी सोनू कुमार श्याम सिंह अमर कुमार गोपी कुमार अविनाश कुमार संतोष सहनी छोटू सहनी हिमांशु शेखर दीपक कुमार सुमित कुमार सहनी चंदन सहनी कमलनयन चौबे अमन मिश्रा कुमार सानू रामकुमार कुमार सानू आनंद कुमार सक्षम कुमार सौरभ कुमार केशव कुमार आकाश गुप्ता श्याम लाल शाह महेश कुमार पीयूष कुमार हिंदू सहित सैकड़ो युवाओ बैठक में शामिल हो सदस्यता लिया। बैठक के उपरांत सभी सदस्यों ने भारत माता की जय वंदे मातरम का जय घोष किया।

More Stories
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वाछिंत 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर