भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता(यूपी आजतक)
भागलपुर08नवम्बर23*दीपावली, धनतेरस आते ही मार्केट में सजने लगी दुकानें।
भागलपुर शहर में बाजारों में सजी है दुकान दीपावली धनतेरस को लेकर बर्तनों की दुकान सजावट की दुकान दियो की दुकान गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकान मिठाई में हाथी घोड़ा लव इत्यादियों की दुकान मोरपंखी पूजा के सामग्रियों की दुकान इत्यादि चीजों की दुकान पूरे भागलपुर शहर में सुजागंज बाजार किनारा चौक वैरायटी चौक खलीफा बाग चौक तिलकामांझी चौक नाथनगर अलीगंज चौक गोरता चौक इत्यादि जगहों पर खरीदारी और लकी उमरी है भीड़ बर्तन की दुकानों में भी धनतेरस को लेकर दुकानदारी के लिए दुकानों को सजाकर रखे हुए हैं पूरे भागलपुर शहर में दिवाली धनतेरस को लेकर खरीदारों की भीड़ मार्केट में नजर आ रही है काली पूजा लेकर पंडाल एवं मंदिरों में मां काली जी की प्रतिमा का कार्य लक्षण पूरा हो चुका है और सजावट भी करते दिखे स्थान पंडाल में समितियां के लोग। काजी चक, जरलाही महेशपुर, परवत्ति इत्यादि जगहों पर मां काली की प्रतिमा का कार्य पूरा हो चुका है।
More Stories
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।
आगरा04जुलाई25विषय किसानो की गम्भीर समस्या के सदर्भ में –