भागलपुर08दिसम्बर23*तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के डीएनए पर दिए बयान पर राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए पर जो बयान आया है उस पर राजनीतिक गरमा गई है भागलपुर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है भाजपा के नेता को अब बस एक ही काम बचा है किस तरह दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री और नेता का बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करना ऐसा तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री ने नहीं कहा है इसे लोग गाली समझ रहे हैं लेकिन यह बिहार के लिए सबसे बड़ी बात है। भाजपा के नेता सिर्फ अब वोट बैंक की राजनीतिक कर रही है लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है जनता सब समझ रही है।
More Stories
* महाराष्ट्र 07जुलाई25*मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, ‘निरहुआ’ ने दिया चैलेंज..!*
*पुणे 07जुलाई25*में 16 करोड़ की संपत्ति, विदेश से फंडिंग, 18 सदस्यीय गिरोह सक्रिय..!*
*महाराष्ट्र07जुलाई25*के रायगढ़ जिले में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव दिखने से हड़कंप मच गया है..!*