January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर08जुलाई23*सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत,

भागलपुर08जुलाई23*सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत,

भागलपुर से रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक

भागलपुर08जुलाई23*सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत,

मृतक सागर मायागंज अस्पताल में लिफ्टमैन का करता था काम*
भागलपुर में फिर एक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई गौरतलब हो कि यह घटना जिस समय हुई है उस समय किसी भी वाहन से टकराने की बात सामने नहीं आ रही है अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल तेज गति में थी और मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया, ताजा मामला भागलपुर के टीओपी थाना क्षेत्र प्राकृतिक नर्सरी के पास का है, वही शव की पहचान मुकेश मंडल का पुत्र राहुल कुमार उर्फ सागर के रूप में हुई है और दूसरे युवक की पहचान सागर के मित्र पंकज चौधरी का पुत्र किशन के रुप में हुई है, वही दोनों आईटीआई की परीक्षा देकर अनुपम आईटीआई से वापस लौट रहा था दोनों भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है इमेज गौरतलब हो कि राहुल उर्फ सागर मायागंज अस्पताल में लिफ्टमैन के रूप में कार्यरत था ,वही घटनास्थल पर टीओपी थाने की पुलिस पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में कर लिया है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है ।

Taza Khabar