भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कु।कुमार गुप्ता यूपी आजतक ।
भागलपुर08 मई 2025 *पीजी अंगिका विभाग में क्विज प्रतियोगिता आयोजित
भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंगिका विभाग में गुरुवार को मासिक क्विज-05 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक डॉ. शोभा कुमारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय अंगिका विभागाध्यक्ष के निर्देशन में आयोजित किया गया जिसमे सकलदेव और हेमन्त को प्रथम, लवली, ऋषभ, राजनंदनी, विनोद द्वितीय तथा राजकुमार और अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लगातार पांचवें महीने अंगिका में क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में उत्साह और कुछ कर दिखाने का जज्बा दिख रहा है। विभाग की समन्वयक प्रो. नीलम महतो एवं अंगिका के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अमरेंद्र ने विजेताओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। विभाग के शिक्षक अनिल कुमार ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। सहायक अजय कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*