भागलपुर07फरवरी*आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपना बयान वापस ले – नहीं तो करेंगे आंदोलन : ओमप्रकाश उपाध्याय
_____________________
मोहन भागवत के बयान को लेकर ब्राह्मणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दोपहर तिलकामांझी स्मारक के समीप युवा एकता सामाजिक संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोहन भागवत के बयान का जमकर विरोध किया।लोगों ने मोहन भागवत मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- वे राजनीतिक फायदा के लिए ऐसा कर रहे हैं।एक तरफ ब्राह्मण का विरोध,दूसरी ओर 85%बहुजनों का वोट।यह मोहन भागवत की चाल है। 2024 को देखते हुए बयान दिया गया है। जो बिल्कुल गलत है। मोहन भागवत का बयान आपत्तिजनक और घोर निंदनीय है। उनका बयान ब्राह्मण विरोधी है।उन्होंने कहा- ब्राह्मण जीवन भर लोगों को ज्ञान सिखाने में,दया-भाव सिखाने में और शिक्षा देने में लगे रहे। ब्राह्मण के खिलाफ नफरत भरे बयान दिए जा रहे हैं। भागवत महंगाई,बेरोजगारी,भारत-चीन,रुपए की कीमत पर नहीं बोलेंगे। ओम प्रकाश उपाध्याय ने आगे कहा- मोहन भागवत अपना बयान वापस ले अन्यथा कलयुग के विभीषण बन जाएंगे। अगर भागवत अपना बयान वापस नहीं लेते हैं,तो युवा एकता सामाजिक संगठन सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगा। विरोध जताने वाले में कथावाचक पंडित पंकज चौधरी,मंटू यादव,आरिफ आजाद,विनोद मिश्रा,अशोक मिश्रा,विष्णुकांत उपाध्याय, मनीष भारद्वाज,अभिषेक उपाध्याय,प्रवीण कुमार तिवारी,धनंजय ठाकुर,उपेंद्र राम आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।