भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर07फरवरी24*हबीबपुर थाना में सरस्वती पूजा के साथ शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
आज शांति समिति की बैठक पूजा लेकर संपन हबीबपुर थाना में
आज हबीबपुर थाना के प्रांगण में नए थाना प्रभारी श्री पंकज कुमार रावत की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसका संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया जब के धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने किया इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मोहम्मद शहाबुद्दीन उर्फ मीनू मुख्य अप पार्षद मोहम्मद राजू श्री मुनेश्वर झा मोहम्मद अनवर खान भोला खान सरपंच मोहम्मद रिंकू मेराज उर्फ चांद एवं कई मुखिया कई नगर पंचायत के प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे सभी लोगों ने सरस्वती पूजा को लेकर विस्तार से चर्चा की और कहां के सभी सदस्य सक्रिय रूप से अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे साथ ही विसर्जन के लिए साफ सफाई की व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बाल सभी चौक चौराहे पर एवं गस्ती के लिए मांग किया है अंत में सभी लोगों ने नए थाने अध्यक्ष का बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि हबीबपुर थाना क्षेत्र में शांति सद्भाव हमेशा बना रहेगा।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना महिला थाना
मथुरा 29 सितंबर* 25“MISSION SHAKTI” थाना जमुनापार
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना जैत