भागलपुर से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर07अगस्त2023*लापता युवक का शव बरामद,
सूचना देने के बावजूद नाथनगर थाना पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण कर रहे हंगामा*
भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपा नाला पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। वही नाथनगर के ही रहने वाले मोहम्मद इम्तियाज का शव बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की दोपहर इम्तियाज घर से खाना खाकर निकला और फिर वापस नहीं आया। वहीं युवक लूम चलाने का काम करता था। युवक के लापता होने की सूचना थाना को भी दी गई थी। लेकिन आज तक उसका कोई पता नहीं चला। वही शर्ट और कपड़े से उसके परिजन बता रहे हैं कि वह इम्तियाज का ही शव है। वही शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में इलाके के लोग इकट्ठा हो गए हैं और थाने के पास आकर घेराव कर दिया है। वही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत करने में लगी हुई है।
More Stories
प्रयागराज6अगस्त25*नगर निगम प्रयागराज ने लगवाया एक्सिस बैंक के सहयोंग से हेल्थ चेकअप कैम्प।*
प्रयागराज6अगस्त25*प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर होने से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे अभिभावक*
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*