July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर06मई24*मानिकपुर दुर्गा स्थान के पास डीप बोरिंग का कार्य इंजीनियर के द्वारा किया गया ठप

भागलपुर06मई24*मानिकपुर दुर्गा स्थान के पास डीप बोरिंग का कार्य इंजीनियर के द्वारा किया गया ठप

भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर06मई24*मानिकपुर दुर्गा स्थान के पास डीप बोरिंग का कार्य इंजीनियर के द्वारा किया गया ठप

भागलपुर बिहार मानिकपुर प्राथमिक विद्यालय के पास डीप बोरिंग 300 mm * 300 mm *160 m डीप बोरिंग और पाइपलाइन के साथ कई वार्डों में इस बोरिंग से पानी जाना है भागलपुर नगर निगम के द्वारा आदेश निर्गत किया गया और ठेकेदार आशीष गुप्ता को दिया गया जिसमें एस्टीमेट रकम 23,32,483₹ की है अर्नेस्ट रकम 46,700 ₹ की है बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल से काम चालू है और लेकिन 19 अप्रैल को ठेकेदार के द्वारा बताया गया की 420 स्क्वायर फीट के नीचे में पत्थर है जो की मशीन से नहीं टूट रहा है जिसके कारण 420 स्क्वायर फीट की बोरिंग पर काम रोक दिया गया जबकि बोरिंग पास है 525 स्क्वायर फीट की लेकिन ठेकेदार के द्वारा काम को कई दिनों से रोका गया है और जमे हुए पानी में इतना ही नहीं प्राथमिक स्कूल मानिकपुर बगल में है और गड्ढे में छोटे-छोटे बच्चों का गिरना संभव निश्चित है आज तो देखा गया कि उसे गड्ढे में भरा पानी में एक गाय गिर गई जिसको निकालने में ग्राम वासियों के द्वारा बहुत देर से जुटे हुए थे तीन-चार घंटे के बाद उसे गाय को किसी भी तरीके से पानी से ग्राम वासियों के द्वारा निकाला गया इतना ही नहीं ठेकेदार के द्वारा ग्राम वासियों ने पूछा तो बताएं की पाइप कोलकाता से आएगा और अब बोल रहे हैं की पटना से आएगा, तब पाइप लगेगा यह करते-करते आज कई दिन बीत गए हैं प्लांट इस तरीके से लगा हुआ है लेकिन कोई काम नहीं चल रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद सिर्फ देखने के हैं और सिर्फ वोट लेने के लिए इलेक्शन में आते हैं लेकिन पानी की कितनी क़िल्लत हो रही है उसको उसको देखने के लिए कोई पार्षद ना वार्ड 50 के पार्षद और न वार्ड 51 के पार्षद इस बोरिंग को करने में पार्षदों का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है ग्रामवासी परेशान हैं पानी को लेकर कि हमें पानी चाहिए लेकिन करीबन एक महीना बेचने वाला है अभी तक बोरिंग कंप्लीट नहीं हुआ है बगल में सरकारी बोरिंग है उसकी जर्जर स्थिति बनी हुई है उसका भी नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम वासियों ने ठेकेदार को फोन से भी बुलाया तो ठेकेदार बोले कि हम अभी बाहर हैं प्लांट के पास नहीं आते हैं बताएं इस चीज में ग्रामवासी क्या करें ग्राम वासियों का कहना है कि मुझे अपनी दो नहीं तो लिखित आवेदन जिला अधिकारी इत्यादि पदाधिकारी को देंगे।इस बोरिंग में अमन चैन भारती पूरा सहियोग कर रहे है और कई जगह में पदाधिकारी को आवेदन किया गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.