भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर05नवम्बर23*भागलपुर शहर में काजी चक काली मंदिर में माँ जगदम्बा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आज भागलपुर शहर में काजी चक काली मंदिर में मनीष कुमार गुप्ता एवं रितेश कुमार गुप्ता के द्वारा मां जगदंबा की प्रतिमा संगमरमर की विस्थापित किया जिसमें मां जगदंबा की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा देखकर पाठ करवरकर मां जगदंबा का भोग प्रसाद के रूप में वितरण किया गया जिसमें समाज वासियों के द्वारा भोग ग्रहण करते हुए नजर आए और संध्या में भजन संध्या का कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया जिसमें मां जगदंबा का जागरण भी किया जाएगा मनीष कुमार गुप्ता का कहना हुआ की 15 साल से मां जगदंबा की प्रतिमा को विस्थापित करने के लिए सोचा सोचा था आज मां जगदंबा की प्रतिमा को अवस्थित कर कर मेरी मां की इच्छा पूर्ण हुई इसलिए भव्य रूप से मां जगदंबा की प्रतिमा विस्थापित करने में समर्थ हुआ हूं। काजी चक काली मंदिर के संस्था के लोग भी इसमें सहयोग में जुटे हुए थे जिसमें गौरव कुमार सौरभ कुमार रितेश कुमार अभिषेक कुमार मुन्ना गुप्ता रितेश कुमार रिकी कुमार इत्यादि लोग समाज के सहयोग में जुटे हुए थे।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया