भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर05अक्टूबर23*.आर.एम.यू भागलपुर शाखा द्वारा विद्युत अनुभाग( विद्युत ) अभियंता पॉवर श्री दिवाकर झा का घेराव किया गया।
आज दिनांक 04.10.2023 को ई.आर.एम.यू भागलपुर शाखा द्वारा विद्युत अनुभाग( विद्युत ) अभियंता पॉवर श्री दिवाकर झा का घेराव किया गया । क्योंकि दिनांक 19.08.2023 को विद्युत विभाग के कर्मचारी कुमार कविनंदन को ड्यूटी के दौरान गंभीर चोट लग गई थी ,जिस वजह से उन्हें रेलवे अस्पताल में एडमिट कराया गया । वो अभी तक रेलवे सिक में ही हैं ।जबकि रेलवे का प्रावधान है कि अगर कोई कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान चोट लगती है तो उसे HOD (इंज्योर ऑन ड्यूटी ) दिखाया जाता है । परंतु 02 माह से इसके लिये वरीय अनुभाग अभियंता श्री दिवाकर झा को कई बार बोला गया एवं वरीय मण्डल विद्युत अभियंता (सा.) पूर्व रेलवे माल्दा से भी अनुरोध किया गया ।परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई ।
आज दिनांक 04.10.2023 को मजबूरन यूनियन द्वारा श्री झा (अभियंता ) का घेराव करना परा एवं उनके कार्यालय के समक्ष सुबह 11:00 बजे से संध्या 07:00 बजे तक यह प्रदर्शन जारी रहा ।
वरीय मंडल विद्युत अभियंता पूर्व रेलवे मालदा के हस्तक्षेप पर अभियंता श्री डी के झा पीड़ित कर्मचारी को HOD देने हेतु तैयार हुए ।उसके बाद यह प्रदर्शन समाप्त हुआ । इस प्रदर्शन में बिरजू दास भूखे रहने की वजह से बेहोश भी हो गये थे ।मेडिकल टिम आकर उनका जाँच की ।
इस मौक़े पर ई.आर.एम.यू भागलपुर शाखा के संयुक्त सचिव चंदन कुमार ,कार्यकारी अध्यक्ष प्रबल कुमार ,संगठन सचिव सुरेंद्र कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे ।
इस प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों पर प्रशासनिक दवाब भी बनाने का प्रयास किया गया ,परंतु कर्मचारी अंत तक डटे रहे । यूनियन के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है की अगर कर्मचारियों के ऊपर किसी प्रकार का अत्याचार हुआ तो हम लंबी संघर्ष करने को तैयार हैं ।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा
गोरखपुर19अप्रैल25*यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म: योगी सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा*
कानपुर19अप्रैल25* 62 साल के दूल्हे की नई दुल्हन बनी ‘लुटेरी क्वीन’!