भागलपुर04मई23*मातृशक्ति द्वारा अल्पाहार कार्यक्रम
दिनांक 4 मई 2023 दिन गुरुवार को गणपत राय सालारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के आतिथ्य में शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा समिति के आयोजकत्व में चल रहे परीक्षा बोर्ड टोली बैठक एवं इंटर स्तरीय भौतिकी कार्यशाला के दूसरे दिन मातृशक्ति द्वारा संध्या अल्पाहार की व्यवस्था की गई। विद्यालय के अभिभाविका द्वारा आचार्यों को अल्पाहार कराया गया एवं अभिभावका को विद्यालय द्वारा अल्पाहार कराया गया।
मौके पर उपस्थित भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ-साथ समाज जोड़ने का भी कार्य करती है। जिसके तहत आज परीक्षा टोली की बैठक एवं इंटर स्तरीय भौतिक कार्यशाला में भाग ले रहे आचार्यों को अभिभाविका द्वारा अल्पाहार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में बच्चों की उद्दंडता, माता-पिता का निरादर, बेटियों की असुरक्षा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे दूषित वातावरण का प्रभाव हमारी भावी पीढ़ी पर पड़ सकती है। इन समस्याओं का समाधान तभी हो सकता है जब हम भारतीय मूल्यों को अपने जीवन में उतारेंगे। हम अपने परिवार के साथ घर पर भोजन करें एवं भोजन करते समय मोबाइल और दूरदर्शन का प्रयोग ना करें।
इस अवसर पर पटना के विभाग निरीक्षक रमेश मणि पाठक, रोहतास के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, भागलपुर के प्रवासी कार्यकर्ता विनोद कुमार, परीक्षा प्रमुख रामचंद्र आर्य, मनोज पांडे ,महेश कुमार; प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार परीक्षा बोर्ड टोली के आचार्य, इंटर स्तरीय भौतिक कार्यशाला में भाग लेने वाले आचार्य एवं विद्यालय की अभिभाविका उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी
शशि भूषण मिश्र
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया