भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर04जनवरी24*काली पूजा महासमिति के सम्राट कामेश्वर यादव परवत्ति की अंतिम विदाई यात्रा।
कल दिनांक 3 जनवरी 2024 को काली पूजा महासमिति के सम्राट कामेश्वर यादव परवत्ति में उनका घर पर निधन हो गया था आज 4 जनवरी 2024 को करीबन 11:00 बजे उनके निवास स्थल पर से उनका शव यात्रा ततारपुर चौक मुस्लिम हाई स्कूल ,स्टेशन चौक, वैरायटी चौक ,खलीफा बाग चौक ,मारवाड़ी पाठशाला, घंटाघर इत्यादि जगहों से होकर उनका सब यात्रा निकाला गया जिसमें भागलपुर की पुलिस प्रशासन पूरी व्यवस्था में लगी हुई थी आज उनके शव को बरारी शमशान घाट में मुख्य अग्नि देकर के उनको पूरे परवत्ति समाज वासियों ने साथ में जाकर उनके सब यात्रा में उनका अंतिम विदाई दी जिसमें भागलपुर के बहुत प्रतिष्ठित लोग उसमें शवयात्रा में मौजूद थे।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।