भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर04अप्रैल25*मालदा मंडल में RPF ने अलार्म चेन पुलिंग (ACP) के दुरुपयोग पर कसा शिकंजा:
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रेनों की समयबद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा *अलार्म चेन पुलिंग (ACP)* तंत्र के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की गई। *वित्तीय वर्ष 2024–25* के दौरान पूरे मंडल में *1393 मामलों* में अनधिकृत रूप से अलार्म चेन पुलिंग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें *1345 व्यक्तियों* को गिरफ्तार किया गया।
बिना किसी वैध कारण के अलार्म चेन खींचना न केवल ट्रेन संचालन में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को भी खतरे में डालता है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्क निगरानी के फलस्वरूप वर्ष भर में *₹3,91,950* का जुर्माना वसूला गया, जो इस प्रकार के उल्लंघनों को गंभीरता से लेने का संकेत है।
मालदा मंडल के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र, जहाँ अलार्म चेन पुलिंग (ACP) के मामलों की संख्या सर्वाधिक रही, वे क्षेत्र हैं:
*भागलपुर से नाथनगर, सुलतानगंज से अकबरनगर, बरियारपुर से सुलतानगंज, जमालपुर से उरैन, जमालपुर से रतनपुर तथा मालदा टाउन से गौड़ मालदा सेक्शन।*
अलार्म चेन पुलिंग (ACP) प्रणाली का दुरुपयोग रेलवे *अधिनियम की धारा 141* के तहत दंडनीय अपराध है, जिसके अंतर्गत *₹1,000 तक का जुर्माना तथा एक वर्ष तक की कैद या दोनों* की सजा का प्रावधान है।
*मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने यात्रियों के संयमित व्यवहार अपनाने की अपील करते हुए कहा कि अलार्म चेन पुलिंग (ACP) एक आपातकालीन सुरक्षा प्रणाली है, जिसका प्रयोग केवल विशेष परिस्थितियों में किया जाना चाहिए। इसके दुरुपयोग से न केवल संचालन में बाधा आती है, बल्कि यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी घातक हो सकता है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं और रेलवे के साथ सहयोग करें।*
मालदा मंडल सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे रेलवे प्रशासन के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या आपात स्थिति की सूचना निकटतम रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों अथवा हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि पूरे रेलवे नेटवर्क में ट्रेनों का संचालन सुचारु और सुरक्षित रूप से किया जा सके।
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता