भागलपुर04अप्रैल25*प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, मामला प्रेम प्रसंग का, मौके पर पहुंची पुलिस,*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां प्रेमी प्रेमिका ने एक साथ एक कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पहले सुसाइड नोट लिखा उसके बाद प्लास्टिक की रस्सी से दोनों ने गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली, मामला भागलपुर के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर का है भागलपुर सराय स्थित
सर्वेंट क्वार्टर में एमएस होटल के स्टाफ रोशन भारती जो कहलगांव का रहने वाला था ,वह एमएस होटल में कैटरिंग का काम किया करता था, वही उस लड़के के साथ एक लड़की ने भी सुसाइड कर ली है, कयास यह लगाया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है। हालांकि जब घटना हुई है तो कमरा अंदर से बंद था पुलिस के आने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया। भागलपुर के स्टेशन के पास होटल एम एस होटल के मालिक मोहम्मद निजाम के बेटे का है, मोहम्मद निजाम खीरी बांध के पूर्व मुखिया थे वही घटनास्थल पर तातारपुर थाना पुलिस एवं FSL की टीम पहुंच गई है और छानबिन में जुट गई है अब सवाल यह उठता है कि यह आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है। जब दोनों के शव को कमरे से निकाला जा रहा था तो काफी दुर्गंध हो रही थी ऐसा लग रहा है कि यह घटना कल शाम या देर रात की है, क्योंकि रोशन भारती कल दोपहर के बाद होटल भी नहीं पहुंचा था।
More Stories
वाराणसी18अप्रैल25*ऑनलाइन ठगी के शिकार व्यक्ति को साइबर सेल वाराणसी ने दिलाई 4.95 लाख रुपये की धनवापसी*
पूर्णिया बिहार 18 अप्रैल25* बीरपुर में वीआईपी की पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न *
मथुरा18अप्रैल25* नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर मथुरा में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन