September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर03मार्च24*प्रधानमंत्री से अपने बच्चों की पढ़ाई और आवास की मांग करता राजस्थान का युवक पहुंचा भागलपुर*

भागलपुर03मार्च24*प्रधानमंत्री से अपने बच्चों की पढ़ाई और आवास की मांग करता राजस्थान का युवक पहुंचा भागलपुर*

भागलपुर03मार्च24*प्रधानमंत्री से अपने बच्चों की पढ़ाई और आवास की मांग करता राजस्थान का युवक पहुंचा भागलपुर*

*2019 से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर दे रहा यह परिवार धरना, नहीं मिला अभी तक आशियाना*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर समाहरणालय परिसर के समीप मूल्य राजस्थान के रहने वाले और वर्तमान समय में मणिपुर के इंफाल में रहकर रोजगार करने वाला एक परिवार प्रधानमंत्री से अपने बच्चों की पढ़ाई और आवास की मांग को लेकर धरना पर बैठ गया, परिवार के मुखिया संजय जैन ने बताया कि उसका परिवार मूल रूप से राजस्थान झुनझुनू का रहने वाला है, बरसों पहले उसके पूर्वज रोजगार के सिलसिले में मणिपुर इंफाल गए थे और वही अपना रोजगार करने लगे, लेकिन हाल के दिनों में जब मणिपुर की स्थिति बदली तो उनका रोजगार छीन लिया गया और उन्हें मणिपुर से भगा दिया गया, उसके बाद जब वह पूरा परिवार राजस्थान लौटा तो पता चला कि उनके पैतृक जमीन और मकान भी उनके रिश्तेदारों ने बेच दिया है, इसके बाद यह पूरा परिवार 2019 से देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर धरना देते हुए प्रधानमंत्री से अपने बच्चों की पढ़ाई और आवास की मांग कर रहा है ।

Taza Khabar