भागलपुर03मई25-डीएम और एसएसपी ने खिलाड़ियों का किया स्वागत।
भागलपुर से शैलेन्द्र गुप्ता की खास खबर यूपीआजतक।
भागलपुर**खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत तीरंदाजी हुई शुरू
डीएम और एसएसपी ने खिलाड़ियों का किया स्वागत।
भागलपुर, दिनांक 05 मई 2025.खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हो गई।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय मंत्री भारत सरकार श्री मनसुक मंडविया के द्वारा वर्चुअल स्टेनिंग द्वारा आज 4 मई को 6 बजे अपराह्न में किया जाएगा।
तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 61 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिनमें 31 पुरुष एवं 30 महिला खिलाडियों ने आज एलिमिनेशन राउंड की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। सभी एथलीट को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसएसपी श्री हृदय कांत के साथ वरीय पदाधिकारियों ने हाथ मिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बैंड बाजा से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा की व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…