February 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर03फरवरी25*गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने दुकान के अंदर दुकानदार का फंदे से लटका मिला शव*

भागलपुर03फरवरी25*गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने दुकान के अंदर दुकानदार का फंदे से लटका मिला शव*

भागलपुर03फरवरी25*गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने दुकान के अंदर दुकानदार का फंदे से लटका मिला शव*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी पेट्रोल पंप के सामने एक चाय दुकानदार का दुकान के अंदर ही फंदे से लटका हुआ शव मिला था सूचना पर कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की थानाध्यक्ष ने मृतक के स्वजन एवं एफएसएल टीम के पहुंचने के बाद ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और बॉडी को नीचे उतारा। एफएसएल टीम ने आत्महत्या में प्रयोग किया गया रस्सी को जब्त किया पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइल भी जब्त किया है मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीराबांध गांव निवासी मु. अफसर (45) के रूप में हुई है पुलिस ने इसके बाद कागजी प्रक्रिया को पूरा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल पर अपने अन्य स्वजनों के साथ पहुंची मु. अफसर की बेटी समा ने बताया कि अम्मी दिल्ली गई है उनका वहां का राशन कार्ड बना है उन्होंने हमलोगों से कहा वहां वोट भी डाल देंगे और राशन भी लेते आएंगे। अब्बू (अफसर) दो दिन पहले घर आए थे बीती रात उनसे बात हुई थी,उन्होंने कहा था सुबह दूध लेकर घर आएंगे लेकिन सुबह सात बजे जब उनको फोन किए तो रिसीव नहीं किए साढ़े नौ दस बजे के करीब घटना की सूचना मिली तब हम लोग यहां पहुंचे।पहुंचने पर देखें कि अब्बू फंदे से लटके हुए थे बेटी ने किसी प्रकार की तनाव से इनकार किया है दुकान में अंदर और बाहर दोनों तरफ से ताला जड़ा हुआ था अंदर में चाभी रखा हुआ था दुकान झोपडीनुमा है जिसमे आसानी से अंदर प्रवेश किया जा सकता है जिससे घटना को दूसरी तरफ मोड़ती है हालांकि यह जांच का विषय है। इस संबंध में कजरैली थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा मोबाइल को जब्त किया गया है उसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.