भागलपुर03फरवरी24*भागलपुर शहर में मां शाकंभरी की नवी महोत्सव का आयोजन
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
आज दिनांक 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार को स्थानीय देवी बाबू धर्मशाला में मां शाकंभरी परिवार समिति द्वारा मां शाकंभरी का नम वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में मैया का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया अखंड ज्योति जलाई गई एवं मैया के भावपूर्ण भजन कार्यक्रम हुए जिसमें सिकंदराबाद से आई मोना माधुरी ने अपनी गायकी से सभी को मनमोहित कर दिया धनबाद से आई अर्चना ने अपने भावपूर्ण भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।रोहित कुमार प्रयागराज ने भाव काली नृत्य की प्रस्तुति दी अजमेर से आए अघोरी शिव तांडव ने भगवान शिव की ऐसी प्रस्तुति दी जिसे देखकर भक्तों ने कहा कि ऐसी प्रस्तुति आज तक हम लोगों ने नहीं देखी मथुरा से आए कलाकारों ने भगवान कृष्ण राधा की फूलों की होली दिखाकर पूरे माहौल को फागुन के रंग में रंग दिया इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका, महासचिव मुरली शर्मा कार्यक्रम के संयोजक पुनीत चौधरी ,एवं अमर ढांडढाणीया, मीडिया प्रभारी कन्हैया शर्मा, प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा चंचल ,प्रभु शर्मा, आशु शर्मा ,बालमुकुंद सिंघानिया, प्रमोद पोद्दार ,मोहन खनडलवाल, पंकज सिंघानिया, श्याम कोठारी वाला, हरीश शर्मा ,नरेश पोद्दार सुरेंद्र शाह, प्रदीप पोद्दार किशन भालोठिया मनोज शाह सोमनाथ शर्मा विमल गुड्डे वाला गुड्डे वाला एवं महिला समिति का भरपूर योगदान रहा नरेंद्र शर्मा चंचल प्रवक्ता मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल शर्मा।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया