December 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर03फरवरी24*नाला जाम होने के कारण रोड पर पानी जमता है जिस की स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी।

भागलपुर03फरवरी24*नाला जाम होने के कारण रोड पर पानी जमता है जिस की स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)

भागलपुर03फरवरी24*नाला जाम होने के कारण रोड पर पानी जमता है जिस की स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी।

भागलपुर मुसफिल में वार्ड नंबर 2 के ऊपर गंगटी गौरा चक्की रोड में सुपर राय पब्लिक स्कूल जो की प्री नर्सरी से कक्षा 10 तक सीबीएसई बोर्ड का इंग्लिश मीडियम स्कूल है वहां वहां पर कुम्हार सब रोड पर और नल पर मिट्टी चुके हुए हैं जिसके कारण नाल में मिट्टी जाने से नाला जाम होने के कारण रोड पर पानी जमता है जिस की स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी होती है कुम्हार सबका कहना हुआ कि वार्ड मेंबर 2 के रूबी देवी पति राकेश कुमार कभी भी नाला साफ नहीं करवाते हैं जिसके कारण रोड पर पानी निकल जाता है मुखिया अजय कुमार राय को भी बहुत बार बोला गया लेकिन वह भी नाला साफ नहीं करवाते हैं कि इसका फंड नहीं आता है वार्ड मेंबर रूबी देवी के द्वारा वीडियो जगदीशपुर अंचल को सूचना दिया तो कई बार उन्होंने भी आकर के समझाया कुछ देर में हटा लेते हैं और फिर वैसे ही मिट्टी चौक का रोड पर पूरा अभिक्रमित कर देते हैं जिसके कारण आवागमन में लोगों को बहुत परेशानी का पड़ता है।

Taza Khabar