भागलपुर बिहार से रिपोर्ट शैलेंद्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )
भागलपुर02सितम्बर23*सरकार गरीबों की आर्थिक स्थिति को लेकर ट्रेनों में जनरल डिब्बे बढ़ाने का काम करे।
भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 12367 अप मैं निरंतर जनरल कोच में दिल्ली जाने वाले लोगों की काफी भीड़ नजर आती है जबकि यह ट्रेन कोसी क्षेत्र कटिहार पूर्णिया इत्यादि जगहों को क्रॉस करती है जिसके कारण जनरल कोच मात्र तीन डिब्बे है एक महिला बोगी स्लीपर 9 है और ऐसी बोगी 8 है भीड़ को देखते हुए करीबन दो बोगी जनरल की और होनी चाहिए आनंद विहार जाने वाले लोगों की भीड़ जनरल बोगी में इंजन से लेकर के आरपीएफ थाना तक लाइन लगी हुई रहती है कोई बीच में ना घुसे लाइन में वह लोग तैनात रहते हैं इस पर मालदा डिविजन क्या संज्ञान लेते हैं। भागलपुर के लिए यह बहुत पुरानी ट्रेन है क्षेत्रीय आंचलिक क्षेत्र के लोगों को विक्रमशिला ट्रेन का मुंह पर नाम रहता है।
ट्रेनों में ऐसी,स्लीपर से ज्यादा जनरल डिब्बों में सफर करने बालो की संख्या रहती है,जिसके चलते सरकार जनरल डिब्बे भी स्लीपर कोच की ही संख्या में होने चाहिए , लेकिन अगर सरकार ये सबकुछ जानने के बाद भी अगर जनरल डिब्बे बढ़ाना नही चाहती है तो इसके पीछे सरकार की मंशा दूषित होने को प्रमाणित करती है। इसमें एक ही कारण हो सकता है कि सरकार टीटी लोगों से मासिक बन्धौरी निर्धारित कर के टीटी के द्वारा जनता का शोषण करवाना है। क्योंकि जनरल डिब्बों की सवारियां जब जनरल डिब्बों में जगह नही मिलती है तो वे स्लीपर डिब्बों में चढ़ जाते है , जहाँ पर टीटी लोग अवैध बताकर आमजनता से अवैध बसूली करते है।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।