भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )
भागलपुर01सितम्बर23*बम कांड और शहर के टॉप 10 अपराधियों में रहमत कुरैशी मुख्य आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार, इसके ऊपर कई संगीन मामलों में कैसे हैं दर्ज*
भागलपुर के टॉप 10 अपराधियों में रहमत कुरैशी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है गौरतलव हो कि रहमत कुरैशी कई अपराध में शामिल थे जिसमें चोरी डकैती बम कांड गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराध है उनके ऊपर 13 से अधिक केस दर्ज हैं कुछ दिन पहले बम कांड से कई लोग घायल हुए थे और एक की जान चली गई थी उसमें भी अपनी संलिप्तता अपराधी ने मनी है और उसे कानून संवत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है इसकी जानकारी भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन ने दी, उन्होंने कहा यह एक कुख्यात अपराधी है जिसके ऊपर 13 मामलों से अधिक केस दर्ज थे वह भागलपुर शहर में टॉप 10 की सूची में भी शामिल थे, अपराधी रहमत कुरैशी के पास से हथियार जिंदा कारतूस मोबाइल और विदेशी शराब भी बरामद किए गए हैं।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*