भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर01अगस्त24*होने वाली प्रथम तैराकी प्रतियोगिता 2024 हेतु निकली गई जागरूकता रैली*
भागलपुर तैराकी संघ एवम जीवन जागृति ने निकाली रैली
अंग क्षेत्र की जानता को जानकर हर्ष होगा कि भागलपुर जिला में भागलपुर जिला तैराकी संघ की ओर से सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तैराकी की प्रतियोगिता दिनांक 11अगस्त 2024 के सैंडिस कंपाउंड के तरणताल (स्विमिंग पूल) मे कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के जागरूकता एवम जानकारी लोगों तक पहुंचाने हेतु सैंडिश कंपाउंड से तिलकामांझी चौक तक एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें एन सी सी 4th बटालियन के करीब 70कैडेट समेत खेल संघ एवम जीवन जागृति के सदस्यों समेत कई आम शहरी समेत करीब 100की संख्या में लोगों ने भाग लिए इस मौके पर तैराकी को आगे बड़ाने हेतु संरक्षक के रूप मे आगे आए भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ,अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी ने कहा कि भागलपुर का जनपद गंगा नदी के किनारे स्थित है। यहां की अधिकांश जनता नैसर्गिक रूप से तैराक होते हैं अतः यहां के युवावो मे राष्ट्रीय स्तर के तैराक बनने की क्षमता है लेकिन समुचित जानकारी,प्रशिक्षण एवम उचित मंच के बिना यहां के युवा अपनी प्रतिभा को निखार नही पाते हैं और प्रतिभाएं क्षमता रहने के बावजूद दम तोड देती हैं ।सौभाग्य से भागलपुर के सेंडिस कंपाउंड में राष्ट्रीय स्तर एवम ओलंपिक साइज का स्विमिंग पुल बन गया है जिसमे प्रतिभावान युवाओं को ट्रेनिंग दिया जा सकता है । बिहार सरकार एक योजना लाई है कि *मेडल लाओ नौकरी पाओ* अतः अब खेल भी नौकरी लेने का माध्यम बन गया है भागलपुर खेल संघ से जुड़े 3 युवकों अमित कुमार, विक्की कुमार और गुलाम आजाद का सरकारी नौकरी हो चुका है। उन्होंने आगे कहा की अंग में तैराकी एक जुनून बने और यहां के युवा अंतर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले यह लक्ष्य हैं ।इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक एवम अंतर राष्ट्रीय तैराक मो गुलाम आजाद ने बताया कि इसमें सभी प्रतिभागियों को फॉर्म भरना होगा और मामूली शुल्क देय होगा।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बिहार राज्य तैराकी संघ के सचिव अपने टीम के साथ भागलपुर आएंगे।उन्होंने कहा कि 5 तरह का तैराकी प्रतियोगिता होगा। इसमें 5 आयु वर्ग के खिलाडी सामिल होंगे, जिसमे 11साल से 50 वर्ष से अधिक उम्र के तैराक भाग ले सकते हैं उन्होंने डॉ अजय सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ एवम जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह से इस बाबत पहले से बात हो रही थी। आज इस प्रतियोगिता के आयोजन में संघ को डॉ अजय का भरपूर सहयोग मिल रहा है । साथ ही जीवन जागृति सोसायटी के सह आयोजक की भूमिका निभा रहे हैं जिससे इस प्रतियोगिता का राह आसान हो रहा है
इस तैराकी प्रतियोगिता हेतु विजय श्री प्रेस एवम सैंडीस कंपाउंड संचालक राजीव कुमार का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वो मुफ्त सारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं इसके लिए तैराकी संघ के विक्की ने उन्हें धन्यवाद दिया
साथ ही एन सी सी के सीनियर ऑफिसर गुरमीत सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया ।प्रवीण कुमार हरिशंकर सहाय, पवन साह कुंदन ,संदीप मदान मो सहजाद, सूबेदार गोपाल इत्यादि रैली मे शामिल हुए ।इस प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु निम्न फोन से संपर्क करें ।6205434917 बिक्की कुमार
9572205142 मृत्युंजय कुमार
इस मौके पर आम जनों, जन सेवक एवम अधिकारीगण से निवेदन है कि बच्चों के हौसला अफजाई हेतु आप सुबह 8बजे आएं।आपकी गरिमाई उपस्थिति से यह प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों एवम संचालक समूह में उत्साह का आगाज होगा अतः आपके आगमन के हम आकांक्षी हैं।
इसके लिए संघ आपका आभारी रहेगा।अमित कुमार एवम बिक्की कुमार ,भागलपुर जिला तैराकी संघ
More Stories
शिमला05जुलाई25*16 की मौत, 246 सड़कें बंद…
लखनऊ205जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*