भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार*२५/०८/२४* भागलपुर में पुलिस की मुखबिरी करने के शक पर बदमाश ने वार्ड सदस्य सहित दो युवकों को जमकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस
भागलपुर बिहार पुलिस की मुखबिरी करने के शक पर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला ब्राह्मण टोली के समीप, बदमाशों ने निस्फ अम्बे पंचायत के वार्ड सदस्य सहित दो युवक को हॉकी स्टिक से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना को लेकर निस्फ अम्बे पंचायत के 15 नंबर वार्ड के वार्ड सदस्य मुकेश कुमार और दिघी गांव निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि हम दोनों करेला चौक पर से मछली खरीदकर आ रहे थे। तभी पहले से ब्राह्मण टोली के पास घात लगाकर बैठे मिर्जापुर निवासी दिलीप यादव सहित अन्य ने अचानक हॉकी स्टिक से सिर पर हमला कर हम दोनों को जख्मी कर दिया। इस घटना को लेकर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दिलीप को दिघी दुर्गा स्थान के समीप से पुलिस ने ब्राउन शुगर पीने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था। उसको शक था कि हमने पुलिस को सूचना देकर उसे पकड़वाया है। उसने हम दोनों को दो दिन पहले धमकी भी दी थी कि तुम्हारा पैर हाथ तोड़ देंगे। तुम लोग हमको पुलिस से पकड़वाए थे। इस पर हमने उससे बात भी किया था तो उसने कहा ठीक है हम कुछ नहीं करेंगे। लेकिन आज उसने हम दोनों के साथ मारपीट कर दी । इस संबंध में मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की सत्यता का पता लगाया जा रहा है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25*दुर्गा पूजा खुश गवार माहौल में संपन्न हेतु पुलिस अधीक्षक काफी सक्रिय
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*