भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
*आर्म्स लाइसेंस सत्यापन नहीं होने पर निलंबित किया जायेगा लाइसेंस*
भागलपुर बिहार 18 मार्च 2024 * लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह – जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता एवं वरिय पुलिस अधीक्षक भागलपुर श्री आनंद कुमार की उपस्थिति में समीक्षा भवन में आयोजित विधि व्यवस्था की बैठक में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जिन लोगों ने अपने आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया है, उनके आर्म्स लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा।
अनुज्ञप्ति निलंबित हो जाने के पश्चात आर्म्स रखना अवैध माना जाएगा और अवैध हथियार रखने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी तथा हथियार को जब्त किया जाएगा और तब तक जब्त रहेगा, जब तक लाइसेंस पुनः बहाल नहीं हो जाता।
More Stories
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
झारखंड 07अगस्त25*के कुख्यात अपराधी के साथ एसटीएफ की प्रयागराज में मुठभेड़ एके-47 व पिस्टल बरामद
रोहतास6अगस्त25* फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और उर्दू कार्यशाला का आयोजन किया गया*