भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार *१७/११/२५*रात भर लाइन में लगकर कुँवसा मैं बैठ कर यात्री लोग कर रहे हैं अपनी ट्रेनों का इंतजार
भागलपुर बिहार मैं रात्रि भर लाइन में लगकर बच्चे बूढ़े कुँवसा में लाइन लाकर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं एक तरफ डीआरएम मालदा डिवीजन का कहना हुआ कि छठ पर्व को लेकर वापसी करने वाले लोगों को यात्री से शेड की व्यवस्था की गई थी ,लेकिन भागलपुर सूरत जो की सुबह 7:15 बजे भागलपुर स्टेशन से खुलेगी 22948 ट्रेन नंबर में यात्री अपना ट्रेन का इंतजार करते हुए आज रात्रि 8:00 बजे से कल सुबह 7: 15 तक लाइन में लगकर अपनी सीट लेने के लिए कुँवसा में बैठकर रात्रि बिता रहे हैं।
जिस्म की मालदा डिवीजन के कई पदाधिकारी नित्य प्रतिदिन मालदा डिवीज़न से भागलपुर जाकर छठ को लेकर व्यस्त रहते थे लेकिन कहां है व्यवस्था यात्रियों के लिए क्या है व्यवस्था भागलपुर रेलवे स्टेशन पर और कई अधिकारियों की खुली पोल की क्या है व्यवस्था…..

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
बिहार 15/11/25*बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना का पूर्ण विवरण 📢
पूर्णिया 14/11/25*पुलिस कर्मियों को आंसू गैस (Tear Gas) प्रयोग करने का एक मॉक ड्रिल कराया गया।