भागलपुर से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार *१७/११/२५*रात भर लाइन में लगकर कुँवसा मैं बैठ कर यात्री लोग कर रहे हैं अपनी ट्रेनों का इंतजार
भागलपुर बिहार मैं रात्रि भर लाइन में लगकर बच्चे बूढ़े कुँवसा में लाइन लाकर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं एक तरफ डीआरएम मालदा डिवीजन का कहना हुआ कि छठ पर्व को लेकर वापसी करने वाले लोगों को यात्री से शेड की व्यवस्था की गई थी ,लेकिन भागलपुर सूरत जो की सुबह 7:15 बजे भागलपुर स्टेशन से खुलेगी 22948 ट्रेन नंबर में यात्री अपना ट्रेन का इंतजार करते हुए आज रात्रि 8:00 बजे से कल सुबह 7: 15 तक लाइन में लगकर अपनी सीट लेने के लिए कुँवसा में बैठकर रात्रि बिता रहे हैं।
जिस्म की मालदा डिवीजन के कई पदाधिकारी नित्य प्रतिदिन मालदा डिवीज़न से भागलपुर जाकर छठ को लेकर व्यस्त रहते थे लेकिन कहां है व्यवस्था यात्रियों के लिए क्या है व्यवस्था भागलपुर रेलवे स्टेशन पर और कई अधिकारियों की खुली पोल की क्या है व्यवस्था…..
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।