भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक 03सितम्बर 2025
भागलपुर बिहार पीरपैंती 03सितम्बर 2025*विदेशी शराब तस्कर के साथ 176.25लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया*
भागलपुर /पीरपैंती प्रखंड के ईशीपुर बाराहाट थाना छेत्र से पुलिस के द्वारा भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामदा किया गया। इस बात की सुचना एसडीपो टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेस कंन्फ्रेंस कर जानकारी दिए की ईशीपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार को गुप्त सुचना मिली पचरूखी हरदेवचक यादव टोला निवासी गौतम कुमार पिता -स्व.रामकिशुन यादव के द्वारा अस्थाई घर धुनियाचक मे अवैध विदेशी शराब भंडारण किया जा रहा है।सुचना मिलते ही इस बात सुचना एसडीपो टू को जानकारी दी गयी इसी अलोक मे तुरंत टीम गठित कर छापेमारी कर ग्राम धुनियाचक से गौतम कुमार के कमरे से 176.25 लीटर विदेशी शराब बरामद कर शराब कारोबारी गौतम कुमार को गिरप्तार कर लिया गया। बरामद की गयी शराब का बैकवर्ड फारवर्ड लिंकेज का पता किया जा रहा है।गिरप्तार गौतम यादव का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। इस मौके पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार, थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, पु.अ.नी. भरत महतो, स. अ. नी. चंदन मालाकार सहित सशस्त्र बल मनीष कुमार, मनोज मंडल, अंजलि कुमारी, धन्नजय कुमार उपस्थित थे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
Purnia Bihar 29 अक्टूबर 25 जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश के आलोकमें बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 मधनिषेध पर छापामारी