भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता,यूपीआजतक
भागलपुर 07अगस्त23* आज पीस सेंटर परिधि की बैठक कला केंद्र में हुई.
बैठक में लोगों ने भागलपुर में अमन शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द करने की अपील. सभी भागलपुर पुलिस और प्रशासन को इस बात का धन्यवाद दिया कि उन्होंने मुहर्रम के मौके पर सौहार्द बिगाड़ने के साजिश को नाकाम कर दिया. परबत्ती कि आम जनता को भी धन्यवाद दिया कि वे अफवाहवादियों के चक्कर में नहीं फंसे. सभी ने बिषहरी पूजा में पुलिस से सतर्कता बरतने का आग्रह किया. उत्तेजक और भड़काऊ गाने नहीं बजे इसकी पूरी निगरानी की जाय. सभी ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आने वाले 2024 के चुनाव के लिये सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की पूरी कोशिस की जायेगी. गोबेल्स के अनुयायी अफवाह और फरेब के मास्टर हैं. सांप्रदायिक तनाव और टंटे से वोट का ध्रुवीकरण आसान तरीका है लेकिन खतरनाक है. सांप्रदायिक माहौल से ही एक सिपाही का दिमाग इतना विषाक्त हो जाता है कि वह ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर देता है. जब भी दंगा फसाद होता है तो उसका दुष्प्रभाव सभी समुदाय पर पड़ता है. बैठक में उदय, गौतम कुमार, जावेद खान , सुभाष कुमार, देवव्रत मौलिक,मनोज कुमार आदि ने अपने विचार रखे ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।