भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार 30/05/25*अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच परिचर्चा आयोजित*
मध्य विद्यालय भवानीपुर में रंगरा चौक भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। चेतना सत्र के दौरान बच्चों ने उक्त अंतरराष्ट्रीय विषयक परिचर्चा में भाग लिया। सहायक शिक्षक अमित कुमार एवं बीपीएससी शिक्षक प्रत्यूष प्रकाश ने संयुक्त रूप से संबोधन किया कि विश्व आलू दिवस का उद्देश्य आलू की खाद्य सुरक्षा,पोषण आजीविका में महत्वपूर्ण भूमिका संबंधित जागरूकता को बढ़ाना है। विदित हो की 8 दिसंबर 2023 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 30 मई को विश्व आलू दिवस मनाने की घोषणा की थी। वर्ष 2025 का थीम है ‘इतिहास को आकार देना,भविष्य को पोषण देना है’ उक्त विषयक अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस पर विस्तार पूर्वक बच्चों ने ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल की। सहायक शिक्षक अमित कुमार ने यह भी कहा कि सब्जी का राजा आलू 15 वीं शताब्दी में यूरोप से भारत आया। इस प्रकार वर्ग एक से वर्ग अष्टम तक के बच्चों के बीच संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय आलू दिवस पर सह-शैक्षिक कार्यक्रम सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*