July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर बिहार 13अप्रेल 25से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर बिहार 13अप्रेल 25से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर बिहार 13अप्रेल 25से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर बिहार मे आज केसरवानी वैश्य सभा भागलपुर का मिलन समारोह आज देबू बाबू के धर्मशाला में संपन्न हुआ। अध्यक्ष श्री राकेश रंजन केसरी ने बताया इस कार्यक्रम में भागलपुर के बाहर से भी कई लोग आए हुए थे जिसमें प्रमुख- श्री अरुण केसरी दानापुर, डॉक्टर अमित केसरी पटना, श्री सूरज केसरी पटना, मनोज कुमार केसरी पटना ,श्रीमती प्रियंका देवी दानापुर ,श्री संजय केसरी कहलगांव ,श्री आशीष केसरी कोलकाता, श्री अमर केसरी पूर्णिया और श्री दीपक केसरी देवघर।
इसके अलावा भागलपुर के भी कई गण्यमन लोग उपस्थित थे जिसमें महापौर डॉक्टर श्रीमती वसुंधरा लाल ,डॉक्टर बिहारी लाल, पूर्व महापौर डॉक्टर बिना यादव उपस्थित रही।
महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि मैं केशरवानी समाज के कार्यक्रम में कई साल से आ रही हूं और हर बात कार्यक्रम में कुछ ना कुछ नयापन देखने को मिलता है और दिन प्रतिदिन यह प्रोग्राम अच्छा होता जा रहा है। डॉ विना यादव ने कहा की केशरवानी समाज एक सशक्त समाज है और यहां आपस के मेल मिलाप को देखकर लगता है कि ऐसा सभी समाज में होना चाहिए जिससे कि हम लोग सभी प्रगति के राह पर अग्रसर हो।
बाहर से आए हुए सभी अतिथियों ने अपना अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अजय केसरी ने कहा हम लोग एक महीना के कड़ी मेहनत के बाद इस कार्यक्रम को कर पा रहे हैं सुबह के नाश्ते से लेकर दिन का भोजन और शाम का नाश्ता भी इस कार्यक्रम में दिया गया।
सचिव मनोज केसरी मंगलम ने कहा हम लोग कई सालों से इस कार्यक्रम को साल में एक बार करते हैं उसमें मिलने जुलने का मौका मिलता है और लोग आपस में संवाद कर शादी विवाह कभी बात करते हैं।
आज के कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा नृत्य एवं गीत का कई कार्यक्रम दिया गया । गायक रूपेश केशरी ने कई अच्छे-अच्छे गीत को गाकर समां बांध दिया उनके गानों पर लोग खूब झूमे।
इसके अलावा कई बच्चे कविता और नाटक भी इस मंच से किया।
महिलाओं के द्वारा क्विज कांटेस्ट किया गया जिसमें की प्रथम सुप्रिया कुमारी द्वितीय पम्मी केसरी और तृतीय हेमा केसरी रही ।
महिलाओं के द्वारा थ्रो बॉल का भी कार्यक्रम हुआ और इस कार्यक्रम में प्रथम सीमा केसरी द्वितीय शारदा केसरी तृतीय प्रीति केसरी रही।
मंच का संचालन पूरी समय अध्यक्ष श्री राकेश रंजन केसरी के द्वारा किया गया।
आज के कार्यक्रम में निम्नलिखित लोग उपस्थित थे राकेश रंजन केसरी ,मनोज कुमार केसरी, महेश केसरी, श्रीमती पूनम केसरी, श्री दीपक कुमार केसरी ,श्री गौतम केसरी, श्री शारदा केसरी, अवध किशोर केशरी ,श्री मनीष केसरी ,श्री श्वेत केसरी ,निरंजन केसरी ,आलोक केसरी, केशव प्रसाद केसरी, डॉक्टर सत्यदीत गुप्ता ,डॉ मनोज कुमार राम ,डॉक्टर शुभम लाल, महिलाओं की भारी संख्या थी जिसमें दिव्या केसरी ,निधि केसरी ,अनुपम केसरी ,विदुषी केसरी ,रूपा केसरी ,पूनम केसरी, सुरुचि केसरी ,नूतन केसरी ,पूर्णिमा केसरी, प्रेरणा केसरी ,सुप्रिया केसरी ,प्रीति केसरी के अलावा और भी कई महिलाएं और बच्चियों थी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.