भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर बिहार 03/10/23*जाति आधारित जनगणना सर्वे के बाद गांधी जयंती के शुभ अवसर पर रिपोर्ट का प्रकाशन के उपरांत
आज जिला जनता दल यूनाइटेड भागलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल जी मूर्ति के समीप कचहरी चौंक पर जमा होकर बिहार सरकार एवम बिहार की जनता को बधाई दिया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाया ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा की जाति जनगणना रिपोर्ट का प्रकाशन ऐतिहासिक है । भाजपा के लगातार षड्यंत्र के बाबजूद भी सरकार सर्वे करवाने और प्रकाशन करवाने में सफल रही ।इसके लिए मुख्यमंत्री सहित बिहार सरकार का हमलोग आभारी हैं
जिला प्रवक्ता एवम मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने सामाजिक सुधार के दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया । इस गणना में शामिल सभी कर्मी धन्यवाद देते हुए माननीय न्यायालय के साथ साथ सम्पूर्ण बिहार वासी को धन्यवाद दिया ।
वरिष्ठ नेता संजय राम ने भाजपा को षड्यंत्रकारी पार्टी बताया तथा भाजपा पोल खुलने की बात कही। साथ बोले इससे दलित, महादलित सहित विकास में पीछे रहे लोगों को आगे लाने में आसानी होगी ।
सोसल मीडिया संयोजक रविश रवि ने कहा जिस तरह से दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और महिला को लगातार अधिकार देकर मुख्यधारा में लाए और अब जाति सर्वे के बाद ससमय रिपोर्ट प्रकाशन कर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी पिछड़ों एवम वंचितों के सबसे बड़े नेता बन गए तथा सामाजिक न्याय के अग्रदूत हो गए ।
जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह जी और किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नंदन राय जी इस रिपोर्ट का स्वागत करते हुए समान विकास के लिए आंकड़े जुटाने के बिहार सरकार के इस कदम खूब सराहना किए ।
प्रदेश महिला उपाध्यक्ष वीनू बिहारी, जिला महासचिव मो. हिमायू युवा नगर अध्यक्ष सोमू राज ने भी सरकार के इस कदम का सराहना करते हुए ऐतिहासिक कहा ।
इस अवसर पर शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुणाल रत्नप्रिया, सोसल मीडिया प्रखंड संयोजक मोहसिन, प्रखंड उपाध्यक्ष मुनील कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार, नगर अध्यक्ष सौरव सुमन, युवा नेता तहसीन शबाब, दीपक, मोनू आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 18 अप्रैल25* बीरपुर में वीआईपी की पंचायत स्तरीय बैठक संपन्न *
पूर्णिया बिहार 18 अप्रैल25* केंद्रीय स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
पूर्णिया बिहार 18 अप्रैल 25* वीर कुंवर विजयोत्सव समारोह को सफलता सुनिश्चित करने हेतु पूर्व सांसद आनंद मोहन भवानीपुर प्रखंड में