भागलपुर 28 मार्च* देर रात कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग , कई घंटे मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर पाया काबू।
रिपोर्ट – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
भागलपुर 28 मार्च* देर रात कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, कई घंटे मशक्कत के बाद अग्निशमन की टीम ने आग पर पाया काबू। भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज मुख्य बाजार के हडीया पट्टी स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात आग लग गई। वही आग लगने की सूचना पर दुकानदार और आसपास के लोग पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद दुकान का शटर खोला गया। वही आग काफी विकराल रूप ले चौक थी। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा थाना और अग्निशमन विभाग को खबर दी गई।
आग बुझाने के लिए दुकान का शटर तोड़ा गया।
जिसके बाद अग्निशमन की तीन गाड़ियों के द्वारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही स्थानीय वार्ड पार्षद का कहना है कि अशोक अग्रवाल की कपड़े की दुकान थी और आग कैसे लगी है यह भी नहीं पता चल पाया है। वहीं उन्होंने बताया कि पच्चीस लाख रुपए का नुकसान आग लगने के कारण हुआ है।
More Stories
कानपुर नगर29सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की बनी उप जिलाधिकारी छात्रा इच्छा
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।