भागलपुर 23 मार्च *सरदार भगत सिंह सहादत समिति की ओर से बलिदान दिवस पर याद किए गए भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव
सरदार भगत सिंह सहादत समिति भागलपुर की ओर से स्थानीय घंटाघर स्थित भगत सिंह स्मारक स्थल पर क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया गया इसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक महादेव रजक ने की सर्वप्रथम सदस्यों ने भगत सिंह स्मारक पर रंगोली बना कर सैकड़ों दीप जलाकर क्रांतिकारियों को नमन किया इस मौके पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समिति के संरक्षक जगत राम साह कर्ण पुरी ने कहा कि इन क्रांतिकारियों ने भारत की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया है मनीष दास ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है बलिदान दिवस की अध्यक्षता करते हुए महादेव रजक ने कहा कि इन क्रांतिकारियों के कारण आज हम आजादी के वटवृक्ष के नीचे सांसे ले रहे हैं शहादत दिवस के कार्यक्रम में महादेव रजक, जगत राम साह, मनीष दास, इंदु भूषण झा, लक्ष्मण आचार्य ,चंदन पांडे, पिंकी बागोरिया, उमा घोष, प्राणिक बाजपाई,दिनेश मंडल, संजय हरि,राजेश मंडल, निपेंद्र सिन्हा संगीता साह, के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर28सितम्बर25*द क्रॉउन मिस एंड मिसेज इंडिया का भव्य आयोजन*-
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन