भागलपुर 23 मार्च *लूटपाट का भंडाफोड़, पांच हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात तापुरहाट कैंप पुलिस चौकी में एक एंबुलेंस को रोका गया और गहन तलाशी के बाद पांच लोगों को आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर कूचबिहार के कोतवाली थाने की पुलिस एंबुलेंस को जब्त करने में सफल रही.गिरफ्तार पांचों व्यक्ति कूचबिहार जिले के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं.उनके नाम राहुल हक, बप्पा रहमान, साहिद हुसैन, सोहरोफ अली, जहीरुल हक, सद्दाम हुसैन, एक नाइन एमएम पिस्टल, तीन राउंड गोलियां और एक धारदार हथियार बरामद किया गया है. यदि उनके खिलाफ विशिष्ट धाराओं के तहत मामला शुरू किया जाता है, तो पुलिस वादी को रिमांड पर लेने की उम्मीद करती है। पंचायत चुनाव सामने है। आग्नेयास्त्र और बम लगभग एक दौड़ में हैं। यह कोई नई बात नहीं है। 2018 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद से, कूचबिहार जिले में विभिन्न क्षेत्रों से आग्नेयास्त्रों और बमों की बरामदगी में वृद्धि देखी गई है।
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*