भागलपुर 03मई25खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम ने लिया जायजा *
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम ने लिया जायजा *
भागलपुर, दिनांक 03 मई 2025. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत 4 मई से 7 मई तक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड, भागलपुर में किया जाएगा। भागलपुर में खिलाड़ियों का आगमन हो चुका है। आज खेल के अंतिम तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, वरीय पदाधिकारियों के साथ सैंडीश मैदान पहुंचे और वहां उन्होंने प्लेग्राउंड, दर्शक दीर्घा, वेटिंग रूम, मीडिया कॉर्नर, प्लेयर्स रूम को देखा तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। प्रत्येक द्वार पर गेट नंबर तथा उन प्रवेश द्वार से किनका प्रवेश होगा इसका सिगनेज लगवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी से बात की।
आज खिलाड़ियों ने प्ले ग्राउंड में प्रैक्टिस भी किया।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*