भागलपुर 02मई25पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मालदा मंडल की सराहनीय पहल
ER/MALDA DIVISION
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक:02.05.2025
*पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मालदा मंडल की सराहनीय पहल – पीरपैंती स्टेशन पर वृक्षारोपण एवं नि:शुल्क शीतल पेयजल वितरण*
गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए मालदा मंडल द्वारा आज एक सराहनीय पहल की गई। संजीवनी गंगा संस्था (NGO) के सहयोग से पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच नि:शुल्क शीतल पेयजल का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्लेटफार्म संख्या 2 पर आयोजित हुआ, जिसमें *13429 मालदा–आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस* के यात्रियों को राहत पहुंचाई गई।
कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक श्री अजय कुमार के नेतृत्व में रेलवे अधिकारियों तथा NGO सदस्यों की उपस्थिति रही। यह पहल भीषण गर्मी में यात्रियों को तत्काल राहत प्रदान करने के साथ-साथ मंडल द्वारा यात्रियों की सेवा एवं सुविधा के प्रति सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इसी के साथ मालदा मंडल द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत विकसित हो रहे पीरपैंती रेलवे स्टेशन परिसंचरण क्षेत्र में कुल *11 छायादार वृक्षों* का रोपण भी किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा इन पौधों के संरक्षण एवं नियमित देखभाल का संकल्प लिया गया, जिससे स्टेशन परिसर में हरियाली बढ़ेगी तथा पर्यावरणीय संतुलन में सुधार होगा।
मालदा मंडल आगामी समय में भी मंडल के अंतर्गत आने वाले अन्य स्टेशनों पर इसी प्रकार की जनकल्याणकारी पहल जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे यात्रियों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा अनुभव प्राप्त हो।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,