भागलपुर 02मई25डॉ प्रेम कुमार का भाजपा जिला महामंत्री योगेश पांडे के नेतृत्व मेँ स्वागत किया गया।
बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर बिहार में आज बिहार सरकार मेँ सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार का भाजपा जिला महामंत्री योगेश पांडे के नेतृत्व मेँ स्वागत किया गया।कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत मंत्री प्रेम कुमार ने भागलपुर सर्किट हाउस मेँ कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया.
इस अवसर पर उमाशंकर,मुकेश सिंह,देवेंद्र चौधरी,वंदना तिवारी,राजेश टंडन,डॉली मंडल,रूपा साह,अभिमन्यु राम, निरंजन चंद्रवंशी, दीपक शाह,सोमनाथ शर्मा,बृजबाला सिंह, ज्योति डालूका, नीतू सिंह चौबे, ओमप्रकाश उपाध्याय,मो कुर्बान शेख,सरस्वती दास, नंदकिशोर हरि,दिलीप मिश्रा,नीरज, नवीन चिंटू,रंजीत, महेश राम, विपिन जी, प्रदीप कुमार, श्रीकांत कुशवाहा, नीलकमल आदि कार्यकर्ता ने अंगवस्त्र देकर स्वागत अभिनंदन किया।
इसकी जानकारी जिला मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी ने दी।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।