भागलपुर 02मई25 के सबौर थाना क्षेत्र की एक युवती को 8 साल पूर्व एक युवक से हुआ प्यार
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र की एक युवती को 8 साल पूर्व एक युवक से हुआ प्यार
,अब शादी से किया इनकार*
हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से 8 साल पूर्व से चल रहा था चक्कर शादी की बात आई तो शादी से लड़का क्या इनकार।
भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र की एक मामला प्रकाश में आया है जहां एक युवती, लूसी देवी संतोष हरि की पुत्री को गोड्डा जिला के छोटी गोदरगाना के मोहम्मद मुद्दीन के पुत्र मोहम्मद इमरान से हुआ था प्यार अब मोहम्मद इमरान शादी से कर रहे हैं इंकार। वही मामला यौन शोषण का भी बताया जा रहा है पीड़ित लूसी देवी द्वारा बताया कि जब लड़का शादी से इनकार किया तो मैं अब कहीं की नहीं रही मेरे घर में सभी आसपास में मेरी बदनामी हो रही थी अब कौन करेगा मुझसे शादी अब मैं कहां जाऊं,आखिरकर मैंने न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट में मामला दाखिल कराया अब लड़का मुझे केस उठने को कह रहा नहीं उठने पर जान से मारने का दे रहा धमकी
वहीं पीड़ित ने बताया की मुझे कहीं से किसी तरह का प्रशासन से सहारा या न्याय नहीं मिल पाया है। वही कोर्ट में मामला लंबित चल रही है। वही पीड़ित युवती लूसी ने बताया कि। मैने शादी के लिए कई बार शादी करने के लिए कहा तो इमरान आज कल कह कर मुझे शादी का झांसा देता रहा और 8 साल तक मेरे साथ यौन शोषण किया अंधेरे में रखा और वह दूसरी शादी कर लिया। इसलिए मैंने कोर्ट में मामला दाखिल किया मुझे न्याय चाहिए। अब मैं कहां जाऊं। प्रशासन से न्याय के लिए पीड़ित लूसी ने लगाई गुहार।
More Stories
भागलपुर03मई25निम्न दो योजनाओं को राज्य प्लान योजना के अन्तर्गत पूर्ण कराने के संबंध में
अयोध्या03मई25*24 घंटे के अंदर अयोध्या पुलिस ने 5 लाख की चोरी का किया खुलासा
भागलपुर 03मई25खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, तीरंदाजी के खिलाड़ी पहुंचे भागलपुर*