भरथना इटावा 9 नवंबर*
सरकारी केंद्रों पर एक सप्ताह बाद भी धान की आवक धीमी बनी हुई है।
भरथना कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में संचालित चार सरकारी धान खरीद केंद्रों में से खाद्य विभाग के सरकारी क्रय केंद्र प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर अब तक 32 कुन्तल धान की खरीद की जा चुकी है,सोमवार को धान की एक ट्राली और आई है,जिसकी तौल की जा रही है।इस दौरान केंद्र पर मौजूद जिला औरैया के रघुनाथपुर गांव के किसान नेम सिंह फौजी ने बताया कि धान की ट्राली केंद्र पर लाया हूँ,जिसकी तौल हो रही है।
वही एफसीआई द्वारा संचालित केंद्र प्रभारी अरुण मिश्रा ने बताया कि सोमवार को केंद्र पर धान की पहली ट्राली आई है,केंद्र पर मौजूद निनावा गांव के किसान बलवीर सिंह ने बताया कि ट्राली में करीब 20 कुन्तल धान है।
सरकारी क्रय केंद्र पर धान की तौल होने के दौरान मंडी समिति सचिव अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
उत्तराखंड05अगस्त25* में राशन कार्ड में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़
नई दिल्ली05अगस्त25आपराधिक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज की टिप्पणियों से सुप्रीम कोर्ट हैरान, आपराधिक क्षेत्राधिकार तुरंत वापस लेने का आदेश
दिल्ली05अगस्त25* : 15 अगस्त से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक