भरथना इटावा 11 नवंबर*
पुलिस ने दहेज हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक के एल पटेल के अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 388/21 के अंतर्गत धारा 498 ए,304 बी,3/4 दहेज अधिनियम में नामजद आरोपी पप्पी उर्फ फूलनश्री को बृहस्पतिवार की सुबह करीब सवा 9 बजे घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
भरथना
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगरिया सरावा के राजीव कुमार पुत्र सहातर सिंह ने पड़ोसी गांव नगला असावर के सुनील कुमार व एक अज्ञात पर आरोप लगाया है कि वह अपने तालाब में मछली पालन करता है,तालाब के पास ही एक झोपड़ी बनाकर उसमें रहकर तालाब की रखवाली करता है,बीती 9 नवम्बर को शाम करीब 6 बजे तालाब से मछली निकाल कर ड्रम में रखकर वह झोपड़ी से थोड़ी दूर स्थित अपने खेत मे धान कटवाने गया था,उसी दौरान नामजद व उंसके एक अज्ञात साथी ने ड्रम में भरी मछलियां वाहन में लोड कर ली व झोपड़ी में रखी मछली बिक्री के 47 हजार 7 सौ रुपये चुरा लिए, सूचना पर मौके पर पहुचने पर उन दोनों ने मेरे साथ मारपीट कर दी,पीड़ित का आरोप नामजद के साथ उसका साथी तमंचा भी लिए था।घटना की सूचना पर डायल 112 पुलिस को भी दी।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा