भरथना इटावा 10 सितंबर*सपा ने बाइक रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करके ‘‘वोट बढायेगें-बूथ जितायेगें‘‘ के संकल्प को दोहराया।
सपा ने बाइक रैली निकालकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करके अखिलेश सरकार की रीतियों-नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके ‘‘वोट बढायेगें-बूथ जितायेगें‘‘ के संकल्प को दोहराया।
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम चन्दपुरा (सिंहुआ) बूथ सं एक से बाइक रैली को सपा नेता पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि अजय यादव (गुल्लू) ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता के साथ प्रदेश में सपा सरकार बनाने के लिए पार्टी समर्थकों व युवाओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया। वहीं विधानसभा महासचिव पवन यादव ने बताया कि यह बाइक रैली सम्पूर्ण विकास खण्ड क्षेत्र में पूरे 14 दिन तक भ्रमण करके पहले की समाजवादी सरकार की रीतियों-नीतियों का प्रचार-प्रसार करके जन-जन तक पहुँचायेगी। पहले शुक्रवार को रैली ने रम्पुरा, सरैया, पत्तापुरा समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामों का भ्रमण किया।
इस दौरान जिला सचिव दलवीर सिंह फौजी, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कमलेश कठेरिया, पूर्व प्रधान राकेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीनवेश यादव, विनोद यादव, उमेश शाक्य, अमर सिंह शाक्य सहित कई सपा समर्थकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
फोटो
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*