भदोही6फरवरी*आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए एक आवश्यक बैठक हुई।
आम आदमी पार्टी भदोही द्वारा दिनांक 16फ़रवरी 2023दिन गुरुवार के यूनियन बैंक के सामने सुरियावां ,अयोध्यापुरी कालोनी भदोही, और यादव प्रतिष्ठान चांदनी चौक नई बाजार भदोही में संगठन के निर्माण को लेकर बैठक जिला अध्यक्ष अशोक यादव जी अध्यक्षता मैं बैठक आहुत की गई हैं जिसमें मुख्या अतिथी जिला प्रभारी इंजीनियर राजन सिंह मुख्या रूप से उपस्थित रहे। संगठन निर्माण करते हुए नगर पंचायत सुरियावां के निकाय प्रभारी रोशन अली जी, नगर पालिका परिषद भदोही के निकाय प्रभारी इज़हार अहमद जी, नगर पंचायत नई बजार के निकाय प्रभारी विनय कुमार बिंद जी मनोनित किया गया है जिला प्रभारी इंजीनियर राजन सिंह जी ने कहा कि नगर में नगर पंचायत और पालिका मै फैले व्यापक भ्रष्टचार अगर कोई खतम कर सकता है तो वो पार्टी आम आदमी पार्टी है जिला अध्यक्ष अशोक यादव जी ने कहा कि बीजेपी नगर पालिका का चुनाव हार रही हैं इसलिये नगर पालिका का चुनाव समय पर नहीं कार रहें। आम आदमी पार्टी नगर पालिका चुनाव मजबूती से लड़ रही और जीत रही है इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मनोज गुप्ता, पंकज कुमार एडवोकेट, इज़हर अहमद, विनय बिंद ,नवाज भाई, सादिक भाई, चांद भाई राजकुमार सिंह, शिव कुमार मौर्या, राजकुमार सिंह जी, बैजनाथ सरोज जी ,नईम भाई, धर्मेंद्र कुमार राजेश भाई आदि लोग उपस्थित
यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।