भदोही30मार्च*थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत जनपद प्रयागराज सीमा के पास पुलिस चौकी रोही-अकोढा का हुआ नवसृजन*
*◆पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सम्मानित जनता व पुलिस अधि0/कर्मचारियों की उपस्थिति में चौकी भवन का किया गया उद्घाटन*
*◆जनपदवासियों को त्वरित पुलिस सहायता मिलने व शिकायतों के निस्तारण में होगी सहूलियत*
आज दिनांक 29.03.2023 थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत जनपद प्रयागराज सीमा के पास पुलिस चौकी रोही-अकोढा का नवसृजन किया गया। डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक भदोही, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सम्मानित जनता की उपस्थिति में नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन का उद्घाटन किया गया। जनपद वासियों को नवसृजित पुलिस चौकी के शुभारंभ से पुलिस की लगातार क्षेत्र में उपस्थिति व व स्थानीय लोगों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने में सहूलियत मिलेगी।
संवाददाता यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*