भदोही29जनवरी*थाना चौरी पर नियुक्त उपनिरीक्षक द्वारा फरियादियों से दुर्व्यवहार की बात सामने आयी है।
दिनांक-29.01.2022 को थाना चौरी पर नियुक्त उपनिरीक्षक द्वारा फरियादियों से दुर्व्यवहार की बात सामने आयी है। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रकरण की प्रारम्भिक जांच व सम्बन्धित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी औराई को आदेशित किया गया है। साथ ही जनपद में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि फरियादियों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार करें, अन्यथा दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
*पुलिस अधीक्षक,*
भदोही
More Stories
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण
अयोध्या07जुलाई25* थाना मवई के बघेड़ी गांव के निकट तेंदुआ होने की आहट से ग्रामीणों में दहशत