*महिला थाना, जनपद भदोही*
भदोही21अगस्त*महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा किया गया सुलह-समझौता
*पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा किया गया सुलह-समझौता*
*घरेलू समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद*
*शिकवा-शिकायत भुलाकर नए सिरे से एक दूसरे का (पति-पत्नी की तरह) सम्मान करते हुए रहेगें साथ-साथ*
श्रीमान आज दिनांक 20.08.2022 को आवेदिका श्रीमती ज्योति शाक्या पुत्री पूरनलाल निवासी दवोह थाना दवोह जिला भिण्ड मध्य प्रदेश हाल मुकाम ग्राम पचलौरिया थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा विपक्षी अपने पति राग विन्द पुत्र धनसिंह महते निवासी बगदेई थाना पण्डोखर जनपद दतिया मध्य प्रदेश के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के सम्बन्ध मे दिनांक 16.08.2022 को दिये गये प्रार्थना पत्र पर दोनो पक्षों को जरिये नोटिस महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर आज दिनांक 20.08.2022 को तलब किया गया तथा दोनो पक्षो को काफी जद्दोजहद व प्रयास करके समझाया बुझाया गया । दोनो पक्ष अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं तथा दोनो पक्ष आपस मे पुनः पति/पत्नी की तरह रहने को तैयार हैं
यू पी आजतक से
योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।