October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भदोही15सितम्बर*स्वर्ण व्यवसायी के साथ ठगी की घटना का सफल अनावरण*

भदोही15सितम्बर*स्वर्ण व्यवसायी के साथ ठगी की घटना का सफल अनावरण*

*थाना दुर्गागंज जनपद भदोही*

भदोही15सितम्बर*स्वर्ण व्यवसायी के साथ ठगी की घटना का सफल अनावरण*

*◆घटना में शामिल तीन शातिर अन्तर्जनपदीय ठग गिरफ्तार*
*◆स्वर्ण व्यवसायी को धोखे से नकली आभूषण देकर नगदी लेकर हुए थे फरार*
*◆कब्जे से सफेद व पीली धातु के विभिन्न आभूषण कीमती ₹40,000/- व ठगी का नगद ₹11,620/- बरामद*
*◆घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल भी बरामद*
*◆थाना दुर्गागंज व स्वाट की संयुक्त टीम को मिली सफलता*
भदोही। पुलिस की बड़ी कामयाबी। दुर्गागंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, थाना दुर्गागंज क्षेत्र अन्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी को नकली सोना देकर रु0 20000/- का ठगी करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल , ठगी का रु0 11620/-
39 अदद सिक्का,01अदद हसुली,02 अदद कड़ा ,04 अदद छागल,01 अदद पैर का कड़,02 अदद हाफ करधनी,02 अदद पायल,01 अदद कमर बन्द कुल सफेद धातु के निर्मित तथा 01 अदद चेन ,02 अदद कान का झुमका ,02 अदद कान का टप्स,02 अदद कंगन सभी पीली धातु निर्मित तथा जेवर तौलने का इलेक्ट्रानिक कांटा बरामद किया
गया है

यूपी आजतक से योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही